Site icon UP की बात

Noida International Airport Update: मुख्य सचिव ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का किया निरीक्षण, तय समय में काम पूरा करने के दिए निर्देश

बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने जेवर स्थित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का स्थलीय निरीक्षण कर परियोजना की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों में लगी विभिन्न एजेंसियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक कर निर्माण कार्यों की स्थिति की जानकारी ली,एवं संबंधित अधिकारियों को बचे हुए कार्यों को जल्द पूरा करने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने ग्रेटर नोएडा के जेवर में बन रहे निर्माणाधीन नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निरीक्षण किया। उन्होंने करीब दो घंटे तक एयरपोर्ट साइट पर रहकर रनवे, टर्मिनल और कार्गो एरिया का मुआयना किया। मुख्य सचिव ने निर्माण कार्य में हो रही देरी पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा में काम पूरा करने के निर्देश दिए।इस दौरान जेवर एयरपोर्ट से जुड़े हुए अधिकारियों ने मुख्य सचिव के सामने अब तक के हुए निर्माण के बारे में जानकारी दी और बताया कि कार्य पूरा होने में कितना समय लगेगा।

निरीक्षण के दौरान यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिलाधिकारी और निर्माता कंपनी ज्यूरिख के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। मुख्य सचिव ने सभी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की।

चीफ सेक्रेटरी ने एयरपोर्ट निर्माण की प्रगति का जायजा लेने के बाद परियोजना से जुड़े सभी विभागों को आपस में बेहतर समन्वय बनाकर काम करने का निर्देश दिए है ।

Exit mobile version