Site icon UP की बात

Lucknow: मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मंडलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ साप्ताहिक समीक्षा बैठक संपन्न

प्रदेश के मुख्य सचिव एस.पी.गोयल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी मंडलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ साप्ताहिक समीक्षा बैठक की। बैठक में उर्वरक (यूरिया) की उपलब्धता, वितरण व्यवस्था तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों (केजीबीवी) व मुख्यमंत्री मॉडल स्कूल की स्थिति, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की शताब्दी जयंती वर्ष के समापन समारोह की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई।

राज्य के बफर स्टॉक में यूरिया की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध

समीक्षा में पाया गया कि राज्य के बफर स्टॉक में यूरिया की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है। इसके बावजूद कुछ जनपदों से सहकारी समितियों के विक्रय केंद्रों पर खाद की अनुपलब्धता की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। मुख्य सचिव ने इस पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कड़े निर्देश दिए कि सभी विक्रय केंद्रों पर न्यूनतम 25 मीट्रिक टन यूरिया की उपलब्धता अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने कहा कि खाद आवंटन एवं वितरण में निचले स्तर पर किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इसमें लापरवाही बरतने वाले जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए।

मुख्य सचिव ने स्पष्ट निर्देश दिए कि यह अत्यंत संवेदनशील मुद्दा है तथा इसमें किसी स्तर पर ढिलाई नहीं बरती जाए। एक भी विक्रय केंद्र पर यूरिया का स्टॉक शून्य नहीं होना चाहिए। निर्धारित मूल्य पर ही खाद की बिक्री सुनिश्चित की जाए।

ओवर रेटिंग की शिकायत मिलने पर निजी विक्रेताओं के लाइसेंस निरस्त करने के साथ-साथ उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाए। अन्य उर्वरक उत्पादों की टैगिंग पर भी कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए।

विद्यालयों में रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया तेजी से पूरी की जाए

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की समीक्षा के दौरान मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि विद्यालयों में रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया तेजी से पूरी की जाए। सभी विद्यालयों में शत-प्रतिशत पद भरे होने चाहिए। नए सत्र से पूर्व सभी विद्यालय पूर्ण स्टाफ एवं आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर से सुसज्जित हो जाएं।

जिन विद्यालयों में शौचालय, कंप्यूटर रूम तथा छात्रावास से संबंधित निर्माण कार्य अभी तक प्रारंभ नहीं हुए हैं, उन्हें तत्काल शुरू कराया जाए। साथ ही, यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी निर्माण कार्य निर्धारित समयसीमा में उच्च गुणवत्ता के साथ पूरे हो जाएं।

सीसीटीवी कैमरे पूर्णतः क्रियाशील हों

राज्य के सभी 746 केजीबीवी में स्मार्ट क्लास, आईसीटी लैब एवं सीसीटीवी कैमरे पूर्णतः क्रियाशील हों। विद्यालयों की चहारदीवारी मानक के अनुरूप ऊंची एवं कटीले तार युक्त होनी चाहिए। बालिकाओं एवं स्टाफ की उपस्थिति की ऑनलाइन निगरानी तकनीकी फ्रेमवर्क प्रणाली के माध्यम से की जाए।

भोजन सामग्री की गुणवत्ता पर विशेष बल देते हुए उन्होंने ने कहा कि निर्धारित समिति द्वारा परोसे जाने वाले भोजन की नियमित जांच की जाए तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा भी समय-समय पर जांच सुनिश्चित की जाए। गणमान्य महिलाओं एवं आकांक्षा समिति की सदस्यों को विजिटर के रूप में नामित कर प्रत्येक 15 दिन में विद्यालयों का निरीक्षण कराया जाए। बालिकाओं की नियमित स्वास्थ्य जांच भी अनिवार्य रूप से कराई जाए।

निर्माणाधीन विद्यालयों की प्रगति की नियमित मॉनिटरिंग

उन्होंने मुख्यमंत्री मॉडल स्कूलों के लिए शेष 11 जनपदों (फेज-1 में सोनभद्र, मुरादाबाद तथा फेज-2 में मुरादाबाद, गाजीपुर, हापुड़, मथुरा, मऊ, मुजफ्फरनगर, सम्भल, शामली, सिद्धार्थनगर) में भूमि चिन्हांकन की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन विद्यालयों की प्रगति की नियमित मॉनिटरिंग की जाए और कार्यों को समयावधि में पूर्ण करायी जाए।

एक युगपुरुष को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित

उन्होंने कहा कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की शताब्दी जयंती वर्ष (2024-25) के समापन के अवसर पर प्रदेश के प्रत्येक जनपद में दिनांक 25 दिसंबर, 2025 को एक भव्य एवं समारोहपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया जाए। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य एक युगपुरुष को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करना है तथा युवाओं और नागरिकों को वाजपेयी जी के जीवन एवं आदर्शों से प्रेरित करना है।

उन्होंने यह भी कहा कि दिनांक 18 से 22 दिसंबर 2025 के मध्य विभिन्न प्रतियोगिताओं (निबंध, भाषण एवं एकल काव्य पाठ आदि) का आयोजन प्रदेश के समस्त इंटर कालेजों, महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में कराया जाए। इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराकर अधिकतम छात्र-युवा भागीदारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि जनपद-स्तरीय समारोह माननीय जनप्रतिनिधिगण को अवश्य आमंत्रित किया जाए। जनपदीय कार्यक्रम में राज्य-स्तरीय समारोह लखनऊ की लाइव स्ट्रीमिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

बैठक में बताया गया कि प्रथम प्रतियोगिता निबंध लेखन (1000 शब्द) है जिसमें कक्षा 8 से 12 के विद्यार्थी भाग लेंगे तथा विषयभारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी एवं सुशासनरहेगाइसमें प्रथम पुरस्कार 5,000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 3,000 रुपये तथा तृतीय पुरस्कार 2,000 रुपये होगाद्वितीय प्रतियोगिता भाषण प्रतियोगिता है जिसमें स्नातक एवं परास्नातक छात्र भाग लेंगे तथा विषयसुशासन के महत्व” (अटल की उपलब्धियों के संदर्भ में) रहेगा

इसमें प्रथम पुरस्कार 10,000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 5,000 रुपये तथा तृतीय पुरस्कार 2,500 रुपये निर्धारित हैतृतीय प्रतियोगिता एकल काव्य पाठ है जिसमें युवा छात्र तथा छात्राएं भाग लेंगे तथा विषय अटल के जीवन एवं उनकी प्रमुख कविताओं पर आधारित रहेगाइसमें प्रथम पुरस्कार 10,000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 5,000 रुपये तथा तृतीय पुरस्कार 2,500 रुपये होगासाथ में विजेताओं को प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा

राज्य-स्तरीय समारोह लखनऊ के लोक भवन सभागार में होगा

राज्य-स्तरीय समारोह लखनऊ के लोक भवन सभागार में होगा जिसमें मुख्यमंत्री की गरिमामयी उपस्थिति में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। संस्कृति विभाग द्वारा सायं 06:00 से 08:00 बजे उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं लखनऊ के काव्य पाठ विजेताओं द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।

एक समग्र श्रद्धांजलि के रूप में स्वच्छता एवं सांस्कृतिक पहल की जाएगी। विशेष स्वच्छता अभियान श्री वाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर प्रदेश के सभी महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में आयोजित किया जाएगा जिसकी थीम स्थानीय नगर निकाय एवं पंचायती राज विभाग के साथ समन्वय में “स्वच्छ भारत – स्वस्थ भारत” रहेगी बैठक में संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।

Exit mobile version