Site icon UP की बात

Loksabha Election 2024: नगीना में चंद्रशेखर ने वोटिंग को लेकर कहा, आधार कार्ड होने पर भी नहीं डालने दे रहे वोट, क्या हैं नियम

Chandrashekhar said about voting in Nagina, people are not allowing to cast their vote even after having Aadhar card

Chandrashekhar said about voting in Nagina, people are not allowing to cast their vote even after having Aadhar card

Nagina Loksabha Election 2024 Voting : आम चुनाव के पहले चरण के लिए सुबह से ही मतदान शुरू हो चुका हैं। जिसके लिए सुबह सात बजे से ही वोटर्स अपने मताधिकार का प्रयोग करने मतदान केंद्र पहुँचने लगे हैं और अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट कर रहे हैं। इस बीच नगीना लोकसभा सीट से आज़ाद समाज पार्टी के प्रत्याशी और भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने लोगों से वोटिंग की अपील करते हुए उन्होंने कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं।

चंद्रशेखर ने लगाया बड़ा आरोप

आम चुनाव 2024 के पहले चरण के मतदान के बीच चंद्रशेखर आजाद ने अधिकारियों पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया है। वोटिंग के दौरान नगीना में आजाद समाज पार्टी के उम्मीदवार चंद्रशेखर ने कहा कि, ” यहां 10 से ज्यादा EVM मशीनें ख़राब होने की सूचना आई है। CCTV कैमरों का रुख सही डायरेक्शन में नहीं किया गया है, ऐसा लग रहा है कि जैसे लापरवाही जानबूझ के की गई हो। वोटरों के पास आधार कार्ड होने के बाद भी अधिकारी वोट नहीं डालने दे रहे हैं। आगे उन्होंने कहा कि गुंडागर्दी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सरकार के दबाव में आकर पुलिस अधिकारी काम कर रहे हैं, जो कि सही नहीं है।”

चुनाव आयोग के वोटिंग के क्या निर्देश

उल्लेखनीय है कि भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) के दिशा-निर्देशों के तहत यदि आपके पास मतदाता पहचान पत्र फिजिकल या ऑनलाइन (डिजिलॉकर में मौजूद) दोनों रूप में नहीं मौजूद है तो भी आप वोट के अधिकार का प्रयोग कर सकते हैं लेकिन इसके लिए वोटिंग लिस्ट में नाम होना जरूरी है।ऐसे में आपको यह वेरिफाई करना जरूरी होगा कि आपका नाम चुनाव आयोग की आधिकारिक मतदाता सूची में अंकित है या नहीं। अगर आपका नाम सूची में शामिल है, तो आप चुनाव आयोग द्वारा मान्य पहचान पत्र दिखाकर भी वोट दे सकते हैं।

वोट देने के लिए आपके पास इन 13 डॉक्युमेंट में से कोई भी डॉक्यूमेंट हो वोट दे सकते हैं

  1. वोटर आईडी कार्ड (EPIC)
  2. आधार कार्ड
  3. पैन कार्ड
  4. यूनीक डिसैबिलिटी आईडी कार्ड (UDID)
  5. सर्विस आइडेंटिटी कार्ड
  6. बैंक/पोस्ट ऑफिस की आपकी तस्वीर वाली पासबुक
  7. हेल्थ इंश्योरेंस स्मार्ट कार्ड (M/O लेबर)
  8. ड्राइविंग लाइसेंस
  9. पासपोर्ट
  10. NPR के तहत RGI द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड
  11. पेंशन डॉक्युमेंट ऑफिशियल आइडेंटिटी
  12. एमपी/एमएलए/एमएलसी को जारी किए गए कार्ड
  13. मनरेगा जॉब कार्ड

आधार कार्ड से भी डाला जा सकता है वोट

चुनाव आयोग के नियम के मुताबिक आधार कार्ड के माध्यम से भी अपने वोट को डाला जा सकता है। हांलाकि नगीना लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरे चंद्रशेखर आजाद ने आधार कार्ड होने पर भी लोगों का मतदान न करने का आरोप लगाया है। नियमों को देखें तो आधार कार्ड को दिखाकर भी वोट डाला जा सकता है, इस तरह से वोट डालने से यदि कोई रोकता है तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत कर सकते हैं।

Exit mobile version