Site icon UP की बात

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण का अवैध अतिक्रमण पर चला बुल्डोज़

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण को रोकने के लिए मुख्य कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार विशेष कार्याधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में जेवर बांगर और मेवला गोपालगढ़ में व्यापक स्तर पर ध्वस्तीकरण अभियान आज दिनांक 12.09.2025 को आयोजित किया गया। इस अभियान में दोनों गांवों की लगभग 1,13,480 वर्गमीटर अधिसूचित भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया, जिसकी बाजारू कीमत लगभग 228.96 करोड़ रुपये आंकी गई है।

अधिकारियों ने जेवर बांगर और मेवला गोपालगढ़ में गाटा क्रमांक 2489, 2490, 2245, 2358, 615, 601, 602, 613, 617 और मेवला गोपालगढ़ के गाटा 52/1, 52/2, 53/1, 53/2, 53/3, 54 में अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया। कुल मिलाकर 11.3480 हेक्टेयर भूमि पर कार्रवाई की गई। अभियान में भूलेख विभाग के विशेष कार्याधिकारी शिवौतार सिंह, डिप्टी कलेक्टर अभिषेक साही एवं परियोजना एवं भूलेख विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

विशेष कार्याधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि प्राधिकरण अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध लगातार अभियान जारी रखेगा और भोले-भाले खरीददारों को ऐसे प्रॉपर्टी डीलरों से सतर्क रहने का संदेश दिया। अभियान का उद्देश्य भूमि की सुरक्षा और औद्योगिक विकास प्राधिकरण की अधिसूचित भूमि का संरक्षण सुनिश्चित करना है। साथ ही, उपरोक्त कालोनाईजर्स के खिलाफ जेवर थाना में FIR दर्ज की जा रही है।

प्राधिकरण ने स्पष्ट किया कि यदि कोई व्यक्ति या संस्था इस भूमि से किसी प्रकार की खरीद-फरोख्त करती है तो उसमें होने वाले लाभ या हानि के लिए प्राधिकरण जिम्मेदार नहीं होगा और व्यक्ति/संस्था स्वयं जिम्मेदार होगा। यह कदम भू-अधिकार संरक्षण और औद्योगिक विकास को सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है, जिससे भविष्य में किसी भी तरह के अवैध कब्जे और निर्माण पर रोक लगे।

Exit mobile version