Site icon UP की बात

Loksabha Election 2024: सपा के विजन डॉक्यूमेंट पर ब्रजेश पाठक ने ली चुटकी, कहा जो टिकट बदल दे रहे वो वादे निभाएंगे

Brijesh Pathak took a dig at SP's vision document, said that those who are changing tickets will keep their promises

Brijesh Pathak took a dig at SP's vision document, said that those who are changing tickets will keep their promises

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कल बुधवार को आगामी आम चुनाव 2024 के लिए अपने पार्टी का विजन डॉक्यमेंट के जारी कर दिया है। जिसके यूपी विधानसभा के उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सपा के अध्यक्ष पर ताना मारते हुए कहा कि जो पार्टी अपने प्रत्याशियों के टिकट पल-पल में बदल दे रही है वो अपने किए हुए वादों को क्या ही निभाएगी। सपा का दृष्टि और दृष्टिकोण केवल अपने परिवार के उन्नति तक ही सीमित है।

I.N.D.I. अलायंस पर भी सपा को लेकर कसा तंज

I.N.D.I. अलायंस पर तंज कसते हुए ब्रजेश पाठक ने प्रेस कॉन्फ्रेस में कहा कि- इंडियन परिवार लीग में सबसे अधिक मैच हार चुकी टीम के मुखिया द्वारा जारी इस विजन डॉक्यूमेंट में लिखी बातें किसी भी अवस्था में सपा की नीतियों से नहीं मिलती हैं। ऐसे में सपा मुखिया अपनी करारी हार के डर से चुनावी जंग से खुद को बाहर कर चुके हैं। वे चुनाव लड़ने में भी असहज महसूस कर रहे हैं। सपा पार्टी के खुद के चचा भी चुनावी परिवेश से बाहर हैं। ये जनता से किए गए धोखे का विजन है, जिसमें माफियाराज से लेकर गुंडाराज की वापसी तक की बाते अंकित हैं।

टिकट बदलने को लेकर भी किया पलटवार

अखिलेश यादव को जब खुद अपने कैंडिडेट्स पर भरोसा नहीं है और कुछ ही घंटों में प्रत्याशियों के टिकट बदल दे रहे हैं, तो वे आम जनता से किए गए वादे कैसे निभाएंगे। इनका केवल एक ही विजन और मिशन है प्रदेश को लूटना, संसाधनों पर डाका डालकर अपने परिवार के हित में लगाना और PDA ‘परिवार डिवलपमेंट अथॉरिटी’ में लगाना है। आम जनता ने उत्तर प्रदेश में इनका शासन 2012-17 के दौरान देख ही लिया है। इनसे परेशान होकर ही प्रदेश की जनता ने भाजपा को अपना प्रतिनिधित्व के रूप में चुना है। क्योंकि आम जनता ने मोदी के नेतृत्व में भारत की तरक्की और विकास को देखा है। आगे उन्होंने कहा कि विकास के दम पर ही यूपी में दुसरी बार भाजपा ने भारी बहुमत से राजनीतिक बाजी मारी है।

एक जिला एक माफिया का प्रावधान

पाठक ने कहा कि अखिलेश यादव ने अपने विजन डॉक्यूमेंट में सभी लोगों के सुरक्षा की बात की है। लेकिन इनकी सरकार में एक जिला एक माफिया का कल्चर विद्यमान रहा है। माफिया इनकी गाड़ियों में घूमा करते थे। इन्होंने बहू-बेटियों की सुरक्षा की बात तो कही है। लेकिन प्रदेश की जनता यह अभी भूली नहीं है कि प्रदेश में क्या माहौल पहले रहा था।

आगे अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहावत का जिक्र करते हुए कहा कि, जिस गाड़ी में सपा का झंडा उसमें बैठा बड़ा-सा गुंडा। जिन्होंने नौकरियों की लूट की, जमीनों की लूट की यहां तक की इन्होंने दवाइयों को भी नहीं छोड़ा और अपने शासन में जनता के राशन को भी खा हड़प गए थे। ये अपनी सरकार में गुंडों, माफियाओं को मंत्री बनाते रहे हैं। सांसद और विधायक के पद पर बैठाते रहे हैं। ऐसे में कहा जाए तो इनका हित तो माफियाओं से है न कि भोली-भाली जनता से।

गन्ना बकाया का भुगतान भाजपा ने चुकाया

ब्रजेश पाठक ने कहा- भाजपा सरकार में, और PM मोदी के नेतृत्व में देश और प्रदेश में अमन, चैन पूरी तरह से कायम है। गरीबों की सुनवाई मोदी के शासनकाल में ही संभव है। सपा मुखिया किसान हित की क्या बात करेंगे, जिन्होंने गन्ना मिल मालिकों से गठजोड़ कर अपने लाभ के लिए सौदेबाजी करना भी गलत नहीं समझा। ये भी कम लगा तो घटतौली कराई, पर्ची स्कैम भी किया। जबकि दूसरी ओर पीएम मोदी और सीएम योगी की सरकार में गन्ना मूल्य तो बढ़ा ही, किसानों को रिकॉर्ड समय में भुगतान भी सरकार द्वारा हुआ। वहीं इनकी सरकार में लोगों के बचे बकाये को भी हमारी सरकार ने ही चुकाया।

पार्टी ने लिए देश के लिए महत्वपूर्ण निर्णय

हम जो कहते हैं वो करते भी हैं। हमने कश्मीर से 370 को समाप्त कर दिया, ट्रिपल तलाक को समाप्त किया। CAA को पूरे देश में लागू कर दिया। हमने गरीब कल्याण की दर्जनों योजनाएं देश में लागू की हैं। इसी के साथ मोदी ने गरीबों को आसरे के लिए पक्की सड़क दी है, जहां उन्हें शौचालय की सुविधा, मुफ्त गैस कनेक्शन, बिजली कनेक्शन, मुफ्त राशन की सुविधा, 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा के रूप में आयुष्मान भारत योजना को भी शुरू किया गया।

किसानों का मान-सम्मान सबसे ऊपर

किसानों को मान और सम्मान देने का काम हमारी सरकार ने प्रमुखता से किया है। इसी संदर्भ में चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिया जाना एक अच्छा उदाहरण है। ऐसे में केंद्र की मोदी सरकार ने किसान सम्मान निधि, खाद सब्सिडी, बीज सब्सिडी, फसलों पर डेढ़ गुना MSP देने का काम भी केंद्र सरकार ने किया है।

Exit mobile version