लखीमपुर खीरी जनपद के सदर तहसील अंतर्गत नकहा ब्लॉक के नौव्वापुर गांव में बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, एक नाव में दर्जनभर से अधिक लोग सवार होकर बाढ़ राहत सामग्री लेने के लिए नौव्वापुर से नकहा की ओर जा रहे थे। रास्ते में नाव का संतुलन बिगड़ गया और वह अधूरे पड़े पुल की कोठी से टकरा गई। टकराते ही नाव अचानक पलट गई, जिससे सवार लोग पानी में गिर पड़े।
हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। बताया जा रहा है कि हादसे में दो लोगों के डूबने की आशंका है। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन हरकत में आ गया। एसपी समेत अन्य आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य की निगरानी करने लगे। स्थानीय गोताखोरों और बचाव दल को तुरंत मौके पर लगाया गया। फिलहाल डूबे हुए लोगों की तलाश के लिए अभियान जारी है।
गौरतलब है कि इस इलाके में नाव पलटने की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में असुरक्षित नावों के चलते अक्सर ऐसे हादसे सामने आते हैं, जिनमें कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने और नावों पर ओवरलोडिंग न करने की अपील की है।