Site icon UP की बात

Ghazipur : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीडीओ संतोष वैश्य के नेतृत्व में निकाली गई बाइक तिरंगा रैली

गाजीपुर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भव्य बाइक तिरंगा रैली का आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व मुख्य विकास अधिकारी संतोष वैश्य ने किया। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने विकास भवन से इस रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली विकास भवन से शुरू होकर सैनिक चौराहा, डीएम कार्यालय, सिंचाई विभाग चौराहा होते हुए पुनः विकास भवन पर समाप्त हुई। इस रैली में एसडीएम, डीडीओ, बीएसए समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल हुए।

जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बाइक रैली को रवाना करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत यह यात्रा आयोजित की गई, ताकि लोगों में देशभक्ति, सौहार्द और आपसी सामंजस्य की भावना को प्रोत्साहित किया जा सके। उन्होंने बताया कि इस तरह के आयोजनों से आम जनता को देशभक्ति के जज्बे को बढ़ाने और एकजुटता का संदेश फैलाने का अवसर मिलता है।

इस बाइक तिरंगा रैली के माध्यम से लोगों को एक साथ आने, राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान प्रकट करने और “हर घर तिरंगा” अभियान को सफल बनाने का सन्देश दिया गया। रैली में शामिल सभी अधिकारी, कर्मचारी और नागरिक उत्साह के साथ अपने-अपने वाहनों पर तिरंगा लेकर आगे बढ़े। यह रैली न केवल स्वतंत्रता दिवस की महत्ता को दर्शाती है, बल्कि समाज में सौहार्द और भाईचारे को भी मजबूत बनाती है। ऐसे आयोजन राष्ट्र के प्रति लोगों की जिम्मेदारी और संवेदनशीलता को जागृत करते हैं, जो देश की तरक्की और विकास के लिए आवश्यक है।

Exit mobile version