Site icon UP की बात

Unnao : उन्नाव में पुलिस महकमे में बड़ी कार्रवाई, 7 पुलिसकर्मियों के तबादले

उन्नाव जिले में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एसपी दीपक भूकर ने सख्त कदम उठाए हैं। बीते 24 घंटों में सात पुलिसकर्मियों के तबादले किए गए हैं, वहीं लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की गई है। औरास थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर भुवन सिंह मौर्य को क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण न करने के कारण निलंबित कर दिया गया है। वहीं, गंगाघाट कोतवाली के सिपाही आकाश तोमर को सोशल मीडिया पर वायरल हुए ऑडियो के मामले में लाइन हाजिर कर दिया गया।

पदस्थापन में फेरबदल के तहत डीसीआरबी में तैनात इंस्पेक्टर ज्ञानेंद्र सिंह को औरास थाने का नया प्रभारी बनाया गया है, जबकि इंस्पेक्टर चंद्रकांत मिश्र को डीसीआरबी का प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा पुलिस लाइन से तीन इंस्पेक्टर अनुराग सिंह, ज्ञान प्रकाश तिवारी और अवनीश कुमार सिंह को अनावरण एवं विवेचना शाखा में स्थानांतरित किया गया है। इन अधिकारियों को लंबित मामलों को समयबद्ध तरीके से निपटाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

एसपी दीपक भूकर ने स्पष्ट किया कि जिले में कानून-व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि लापरवाही, अनुशासनहीनता और कर्तव्य के प्रति उदासीनता किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Exit mobile version