Site icon UP की बात

Noida News : यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई , अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजर

Noida News : यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुण वीर सिंह के निर्देशानुसार गुरुवार को टप्पल क्षेत्र में अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनियों के विरुद्ध एक बड़ा अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व प्राधिकरण के विशेष कार्य अधिकारी एवं अपर जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह द्वारा किया गया। उनके साथ उपजिलाधिकारी खैर, महाप्रबंधक प्रोजेक्ट और भूलेख विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।

अभियान के दौरान कुल 15 जेसीबी मशीनों की मदद से 25 अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया गया। इन कॉलोनियों को बिना किसी अनुमति एवं  वैध प्रक्रिया के विकसित किया जा रहा था, जिससे न केवल सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हो रहा था, बल्कि आम नागरिकों को भी गुमराह किया जा रहा था। गौरतलब है इस कार्रवाई के माध्यम से लगभग 250 करोड़ रुपये मूल्य की बहुमूल्य सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार की अवैध गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। प्राधिकरण ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी प्लॉट की खरीदारी से पहले उसकी वैधता की जांच अवश्य कर ले ,जिससे  वे ठगी या किसी कानूनी विवाद से बच सकें। यह सख्त कदम अवैध कॉलोनी माफियाओं के खिलाफ एक बड़ा संदेश है।

Exit mobile version