Site icon UP की बात

Ghaziabad : गाजियाबाद वेवसिटी पुलिस मुठभेड़ में एटीएम फ्रॉड गैंग का पर्दाफाश

गाजियाबाद के थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस ने मिशन शक्ति अभियान के तहत चेकिंग के दौरान एक बड़े एटीएम फ्रॉड गैंग का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया, जिनमें से एक गोली लगने से घायल हो गया। उनके कब्जे से चोरी की केटीएम बाइक, अवैध तमंचा, कारतूस, 25 एटीएम कार्ड और ₹5100 नकद बरामद किए गए हैं।

घटना 29 सितंबर 2025 की  है, जब पुलिस टीम एबीईएस कॉलेज और चिपियाना अंडरपास के पास वाहनों की जांच कर रही थी। तभी बिना नंबर प्लेट की बाइक पर सवार दो संदिग्ध दिखे। रुकने के इशारे पर उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने एक आरोपी जाहिद को घायल कर गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका साथी इरशाद बिना घायल हुए पकड़ा गया।

पूछताछ में दोनों ने बताया कि उन्होंने अपने साथी मोबीन के साथ मिलकर हाल ही में एक बुजुर्ग का एटीएम बदलकर ₹1.5 लाख की ठगी की थी। बाइक भी उन्होंने दिल्ली से चोरी की थी। इसके अलावा वे जाली नोटों की सप्लाई में भी शामिल रहे हैं। जाहिद पर पहले से एटीएम फ्रॉड, गैंगस्टर एक्ट, जाली नोट और राजद्रोह सहित कई गंभीर मामले दर्ज हैं, जबकि इरशाद पर एटीएम फ्रॉड और चोरी के दो केस चल रहे हैं। पुलिस आगे की जांच में जुटी है।

 

 

Exit mobile version