Site icon UP की बात

Azamgarh : संगठन विस्तार को लेकर जुटीं अनुप्रिया पटेल, एनडीए संग मज़बूत कदम

Azamgarh : अनुप्रिया पटेल, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, रसायन एवं उर्वरक विभाग केंद्रीय राज्यमंत्री आज आजमगढ़ के हरिऔध कला केंद्र पर जिला स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक में सम्मिलित हुईं। अनुप्रिया ने बताया कि उनका आज़मगढ़ से पुराना नाता है इसलिए वो यहां पार्टी संगठन को मजबूत करने और विस्तार के लिए आज़मगढ़ आयी हूँ ।

केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि पार्टी पूरी तरह से पंचायत चुनाव में लगी हुई है, क्योंकि जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं के लिए बहुत बड़ा अवसर होता है। बहुत से कार्यकर्ता जो लोकसभा या विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ सकते उनको पंचायत चुनाव में पार्टी मौका देगी।

किसान सम्मान निधि के सवाल पर अनुप्रिया ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने 20वीं सम्मान निधि की किस्त जारी किये जिसमें 9.7 करोड़ किसानों को सीधा लाभ मिलेगा, जो कुल 20500 करोड़ रुपये सीधे किसानों के खातों में जाएंगे। अगर हम अब तक जारी किसान सम्मान निधि की बात करें तो कुल किस्त लगभग 4 लाख करोड़ रुपया किसानों के खातों में सीधे सरकार द्वारा पहुँचाया जा चुका है। देश के 9.7 करोड़ किसानों में लगभग 2.5 करोड़ किसान उत्तर प्रदेश के है, जिसमें 6 लाख 86 हज़ार किसान आज़मगढ़ के लाभान्वित हो चुके है। इस रकम से किसान आत्म निर्भर हो चुका है।

मतदाता सूची संसोधन पर अनुप्रिया पटेल ने स्पष्ट कहा कि कोई वैध मतदाता वंचित नहीं किया जा सकता और फर्जी मतदाता को सूची से बाहर होना ही चाहिए। महिलाओं पर कहा कि किसी भी महिला पर अभद्र टिप्पड़ी नहीं होनी चाहिए। वहीं ऊत्तर प्रदेश में अधिकारी किसी की सुनते नहीं बेलगाम हो चुके के सवाल पर अनुप्रिया ने कोई उत्तर नहीं दिया।

Exit mobile version