UP Politics : सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार में अराजकता, महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है। किसानों की स्थिति बदहाल है और जिन नौजवानों को नौकरी देने का वादा किया गया था, उनकी नौकरियाँ छीनी जा रही हैं।
शिवपाल यादव मऊ जनपद के चिरैयाकोट नगर पंचायत अध्यक्ष लीलावती यादव के आवास पर शोक संवेदना प्रकट करने पहुँचे थे। चेयरमैन राम प्रताप यादव और जय प्रताप यादव को सांत्वना देने के बाद, मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार केवल प्रचार में लगी है और जमीन पर हालात कुछ और हैं।
उन्होंने दावा किया कि सपा सरकार में कम उत्पादन के बावजूद 18 घंटे बिजली दी जाती थी, जबकि वर्तमान भाजपा सरकार के कार्यकाल में व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है।
पूर्वांचल को सपा का गढ़ बताते हुए उन्होंने कहा कि संभावित मऊ सदर सीट उपचुनाव को लेकर पार्टी निर्णय लेगी कि अब्बास अंसारी चुनाव लड़ेंगे या नहीं।
शिवपाल ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में फर्क है, यह सरकार जमीनी हकीकत को छिपाकर सिर्फ प्रचार पर ज़ोर दे रही है।