Site icon UP की बात

जीत के बाद हिन्दू -मुसलमानों के बीच प्रेम व सौहार्द को बहाल करना प्राथमिकता : नदवी

उत्तर -प्रदेश के रामपुर से समाजवादी पार्टी की तरफ से चुनाव मैदान में खड़े माहिबुल्ला नदवी कहते हैं कि जीत के बाद हमारी प्राथमिकता वर्षों से हिन्दू -मुसलमानों के बीच जो प्रेम व सौहार्द्र कायम थी उसे फिर से बहाल करना होगी। एजेंसियों से तालमेल बनाकर हम एक दूसरे में विश्वास बहाल करेंगे।

नॉएडा : उत्तर -प्रदेश के रामपुर से समाजवादी पार्टी की तरफ से चुनाव मैदान में खड़े माहिबुल्ला नदवी का कहना है कि चुने जाने के बाद उनकी प्राथमिकता लोगों के बीच अमन -चैन को एक बार फिर बहाल करना होगा । एजेंसियों व ऑथोरिटीज के साथ तालमेल बनाने की बात करते हुए नदवी ने कहा कि जीतने के बाद हम हिन्दू -मुसलमानों के बीच वर्षों से चल रहे प्रेम भाव के साथ विश्वास को बहाल करना होगा।

लोगों का एतिम्माद बहाल करेंगे : इस बाबत माहिबुल्ला नदवी कहते हैं कि हम एक ऐसे देश में रहते हैं जहाँ सालों से लोग प्रेम भाव व सामंजस्य में रह रहे हैं उसे एक बार फिर बहाल करेंगे। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि वह हर हाल में अपने वादों को पूरा करके रहेंगे। यह पूछे जाने पर कि अपनी जीत के बाद उनकी प्राथमिकता क्या होगी तो उनका जबाब था कि एजुकेशन सिस्टम को प्रदेश में बहाल करना उनकी दूसरी प्राथमिकता होगी। जहाँ एजुकेशन के साधन नहीं हैं उन जगहों पर शिक्षा को बहाल किया जाएगा।

Exit mobile version