मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम के बाद लखीमपुर से लौटते समय एडीजी सुजीत पांडेय ने सीतापुर के हरगांव थाने का औचक निरीक्षण किया। उनके साथ आईजी लखनऊ रेंज तरुण गाबा भी मौजूद रहे। एडीजी ने थाना परिसर में बने मिशन शक्ति केंद्र, कार्यालय, हवालात, बैरक और रिकॉर्ड रूम की गहन जांच की। निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार पांडेय सहित समस्त पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
एडीजी ने साफ-सफाई, अभिलेखों के रखरखाव, पुलिसकर्मियों की अनुशासन व्यवस्था और थाने की कार्यप्रणाली की समीक्षा की। उन्होंने महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने और मिशन शक्ति के तहत प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि थानों में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के साथ सम्मानजनक व्यवहार किया जाए और शिकायतों का त्वरित निस्तारण हो।

