Site icon UP की बात

Barabanki : एबीवीपी का विरोध प्रदर्शन: श्रीरामस्वरूप यूनिवर्सिटी विवाद और मंत्री के बयान पर नाराजगी

जनपद बाराबंकी के श्रीरामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी में हाल ही में घटित घटनाओं की जिम्मेदारी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही और मनमानी को ठहराया है। एबीवीपी का आरोप है कि विश्वविद्यालय ने बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) से मान्यता न होने के बावजूद छात्रों को गुमराह किया और दाखिले के नाम पर भारी-भरकम फीस वसूली। इसे छात्रों के भविष्य के साथ धोखाधड़ी बताया गया।

एबीवीपी का कहना है कि जब छात्रों ने शांतिपूर्ण आंदोलन कर अपनी समस्याएं उठाईं, तो विश्वविद्यालय प्रशासन ने पुलिस और बाहरी तत्वों की मदद से आंदोलन को दबाने का प्रयास किया। इस बीच, प्रदेश सरकार के पंचायती मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने एबीवीपी छात्रों को “गुंडा” कहकर विवाद को और बढ़ा दिया।

मंत्री के इस बयान के विरोध में आजमगढ़ में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट चौराहे पर जमकर नारेबाजी की और मंत्री का पुतला फूंका। एबीवीपी पदाधिकारियों का कहना है कि संवैधानिक पद पर बैठे मंत्री को ऐसा गैरजिम्मेदाराना बयान नहीं देना चाहिए। उन्होंने मांग की कि या तो मंत्री इस्तीफा दें, बर्खास्त किए जाएं, या फिर सार्वजनिक मंच से माफी मांगे। अन्यथा, एबीवीपी पूरे प्रदेश में बड़ा आंदोलन खड़ा करेगी।

Exit mobile version