Site icon UP की बात

UP Politics: सपा चीफ और सीएम योगी के बीच शेर-ओ-शायरी की जंग- कोडीन विवाद पर बढ़ी जुबानी तकरार

उत्तर प्रदेश की राजनीति में कोडीन कफ सिरप विवाद ने नया मोड़ ले लिया है। इस बार मामला केवल आरोप-प्रत्यारोप तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि शेर-ओ-शायरी के अंदाज़ में राजनीति की तकरार देखने को मिली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी शेर के साथ पलटवार किया है।

कोडीन मामले पर CM योगी का शेर- “यही कसूर मैं बार-बार करता रहा…”

विधानमंडल सत्र शुरू होने से पहले प्रेस वार्ता में कोडीन से जुड़े सवाल पर सीएम योगी ने सपा प्रमुख की तरफ इशारा करते हुए कहा: “यही कसूर मैं बार-बार करता रहा, और आईना साफ करता रहा।”

इसके साथ उन्होंने दोहराया कि-

अखिलेश यादव का पलटवार- “हुक्मरान कोई नई बात बताओ”

सीएम योगी की टिप्पणी पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर शायरी में जवाब दिया: “जब ‘ख़ुद’ फँस जाओ, तो दूसरे पर इल्ज़ाम लगाओ,ये खेल हुआ पुराना… हुक्मरान कोई नई बात बताओ।” यह शेर स्पष्ट रूप से सीएम योगी के आरोपों पर राजनीतिक वार था, जिसमें सपा प्रमुख ने कहा कि सरकार मुद्दों से भटकाने की कोशिश कर रही है।

सपा बनाम भाजपा- राजनीतिक बयानबाज़ी तेज़

दोनों नेताओं के शेरों के बाद सपा और बीजेपी के विधायकों व नेताओं में भी तेज़ प्रतिक्रिया देखने को मिली।

सपा विधायक अतुल प्रधान का आरोप

सरकार का जवाब- जांच जारी, कार्रवाई होगी

यूपी सरकार के मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने कहा:

क्या है कोडीन विवाद?

राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप आम हैं, लेकिन इस बार शेर-ओ-शायरी की नोकझोंक ने इसे और दिलचस्प बना दिया है।

Exit mobile version