Site icon UP की बात

Magh Mela 2026: प्रयागराज में आस्था का महासंगम, मकर संक्रांति पर उमड़ेगा जनसैलाब

संगम नगरी प्रयागराज में माघ मेला-2026 का शुभारंभ पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर बड़े ही हर्षोल्लास और धार्मिक श्रद्धा के साथ हो गया है। मेला शुरू होते ही संगम क्षेत्र में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। देश के विभिन्न राज्यों के साथ-साथ विदेशों से भी श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं।

मकर संक्रांति पर करोड़ों श्रद्धालुओं के आने की संभावना

माघ मेले के दौरान 14 और 15 जनवरी को मकर संक्रांति का प्रमुख स्नान पर्व है। इस महापर्व पर संगम नगरी में करोड़ों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। मकर संक्रांति से पहले ही श्रद्धालुओं के आगमन का सिलसिला तेज हो गया है, जिससे मेला क्षेत्र में रौनक बढ़ती जा रही है।

संगम स्नान के लिए पहले से पहुंच रहे श्रद्धालु

मकर संक्रांति से पूर्व ही देश-विदेश से श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचने लगे हैं। श्रद्धालु परिवार सहित संगम स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं। कई श्रद्धालु अपने लड्डू गोपाल को साथ लेकर संगम में स्नान कराने के लिए पहुंच रहे हैं, जो मेले में आस्था और भक्ति का अनोखा दृश्य प्रस्तुत कर रहा है।

विदेशी श्रद्धालुओं में भी सनातन धर्म के प्रति बढ़ता आकर्षण

माघ मेले में इस वर्ष विदेशी श्रद्धालुओं की उपस्थिति भी विशेष रूप से देखने को मिल रही है। सनातन धर्म की परंपराओं और आध्यात्मिकता से प्रभावित होकर विदेशों से आए श्रद्धालु संगम क्षेत्र में स्नान, ध्यान और साधना कर रहे हैं। यह दृश्य भारत की प्राचीन सांस्कृतिक विरासत और आध्यात्मिक परंपराओं की वैश्विक स्वीकार्यता को दर्शाता है।

प्रशासन ने किए व्यापक इंतजाम

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा सुरक्षा, स्वच्छता, यातायात, स्वास्थ्य और अन्य आवश्यक सुविधाओं के व्यापक इंतजाम किए गए हैं, ताकि माघ मेला-2026 शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हो सके।

Exit mobile version