Site icon UP की बात

Lucknow : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड की 24वीं बोर्ड बैठक आयोजित

लखनऊ में मुख्य सचिव एस.पी. गोयल की अध्यक्षता में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नायल) की 24वीं बोर्ड बैठक आयोजित की गई। बैठक में नायल के चेयरमैन के रूप में उत्तर प्रदेश शासन के मुख्य सचिव एस.पी. गोयल को निदेशक मंडल में शामिल करने का प्रस्ताव रखा गया, जिसे सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी गई।

बैठक में परियोजना से जुड़े कई वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। ग्रेटर नोएडा के सीईओ एन.जी. रवि कुमार और नोएडा के सीईओ लोकेश एम. ने ऑनलाइन माध्यम से बैठक में हिस्सा लिया, जबकि सीईओ राकेश कुमार सिंह और नायल के नोडल अधिकारी शैलेंद्र कुमार भाटिया ने लोक भवन में भौतिक रूप से उपस्थिति दर्ज की।

बैठक के दौरान नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट परियोजना की प्रगति की समीक्षा की गई और निर्माण कार्य व संचालन संबंधी तैयारियों की विस्तृत जानकारी साझा की गई। मुख्य सचिव को चेयरमैन बनाए जाने से निर्णय प्रक्रिया में तेजी और परियोजना को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।

Exit mobile version