Site icon UP की बात

Mathura-Vrindavan : स्वच्छ भारत मिशन के तहत मथुरा-वृंदावन में 156 घंटे सफाई अभियान

बापू की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत “स्वच्छता ही सेवा” 156 घंटे सफाई अभियान का आयोजन मथुरा-वृंदावन में किया गया। इस अभियान के तहत नगर निगम मथुरा-वृंदावन के नगर आयुक्त जग प्रवेश, सहायक नगर आयुक्त श्रीमती कल्पना चौहान और नेचर ग्रीन कंपनी के परियोजना प्रबंधक श्री अभिलाष सांगवान ने वार्ड 28 और 10, औरंगाबाद में सफाई अभियान चलाया। अभियान के दौरान रोड किनारों और सार्वजनिक स्थानों को कचरा मुक्त किया गया।

अभियान के दौरान परियोजना प्रबंधक अभिलाष सांगवान ने नगर वासियों से अपील की कि वे कचरा निर्धारित गाड़ियों को दें और गीला व सूखा कचरा अलग-अलग डब्बों में रखें गीला कचरा हरे डब्बे में और सूखा कचरा नीले डब्बे में। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रयास से नगर की सफाई बनी रहेगी और पर्यावरण स्वच्छ रहेगा।

नगर आयुक्त जग प्रवेश ने भी नागरिकों से अनुरोध किया कि वे कचरा सड़क, नालियों या पार्कों में न डालें और सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बिल्कुल न करें। उन्होंने कहा कि नगर निगम मथुरा-वृंदावन सभी नागरिकों के सहयोग से ही शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में सफल हो सकता है। इस अभियान का उद्देश्य नगरवासियों में सफाई के प्रति जागरूकता बढ़ाना और शहर को स्वस्थ, स्वच्छ और कचरा मुक्त बनाना है।

Exit mobile version