नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हजरतगंज स्थित नेताजी सुभाष चौक पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भी नेताजी को नमन किया।
नेताजी देशभक्ति के प्रतीक: मुख्यमंत्री योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज भारत माता के ऐसे महान सपूत की पावन जयंती है, जिनका नाम आते ही हर भारतीय के मन में साहस, संकल्प और राष्ट्रभक्ति की भावना जाग उठती है। उन्होंने कहा कि नेताजी का व्यक्तित्व विराट था और उनका पूरा जीवन देश के लिए समर्पित रहा। उत्तर प्रदेश सरकार और प्रदेश की जनता की ओर से उन्होंने नेताजी के श्रीचरणों में नमन करते हुए कृतज्ञता व्यक्त की।
विपरीत परिस्थितियों में भी न झुकने की प्रेरणा देता है जीवन
सीएम योगी ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जीवन हर भारतीय को यह संदेश देता है कि चाहे कितनी भी विपरीत परिस्थितियां क्यों न हों, देशद्रोही और देशविरोधी शक्तियों के सामने कभी झुकना नहीं चाहिए। उनका संघर्ष और त्याग आज भी देशवासियों के लिए प्रेरणास्रोत है।
आईसीएस छोड़ आज़ादी की राह चुनी
मुख्यमंत्री ने कहा कि 23 जनवरी 1897 को जन्मे नेताजी एक प्रतिष्ठित अधिवक्ता परिवार से थे। उच्च शिक्षा के लिए वे ब्रिटेन गए और आईसीएस परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया, लेकिन उन्होंने अंग्रेजी हुकूमत की नौकरी ठुकराकर स्वतंत्रता संग्राम का मार्ग चुना। जब महात्मा गांधी के नेतृत्व में आज़ादी की लड़ाई नई दिशा ले रही थी, तब नेताजी ने क्रांतिकारियों के अग्रणी नेता के रूप में आंदोलन को नई ऊर्जा दी।
“तुम मुझे खून दो…” बना आज़ादी का मंत्र
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नेताजी का ऐतिहासिक उद्घोष-“तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा”–स्वतंत्रता आंदोलन का मंत्र बन गया। उनका नारा “दिल्ली चलो” आज भी हर भारतवासी को प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि “कदम-कदम बढ़ाए जा, खुशी के गीत गाए जा” जैसे गीत आज भी भारतीय सेना के दीक्षांत समारोहों में गर्व के साथ गाए जाते हैं, जो सैनिकों के मनोबल को ऊंचा रखते हैं।
विदेशों तक आज़ादी की लड़ाई को दी दिशा
सीएम योगी ने कहा कि नेताजी ने भारत के साथ-साथ जर्मनी, जापान सहित कई देशों में जाकर आज़ादी के आंदोलन को नेतृत्व प्रदान किया। आज़ाद हिंद फौज के गठन के माध्यम से उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम को निर्णायक मोड़ देने का कार्य किया, जिसे भारत सदैव स्मरण रखेगा।
सोशल मीडिया पर भी दी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी नेताजी को नमन करते हुए उनके ऐतिहासिक नारे का उल्लेख किया। उन्होंने लिखा कि इस महाघोष ने स्वतंत्रता संग्राम को नई ऊर्जा और स्पष्ट दिशा दी। साथ ही उन्होंने प्रदेशवासियों को पराक्रम दिवस की शुभकामनाएं देते हुए “जय हिंद” के साथ अपने संदेश का समापन किया।
नेताजी की जयंती पर प्रेरणादायी स्मरण
मुख्यमंत्री ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उन्हें स्मरण करना, कृतज्ञता व्यक्त करना और नमन करना हम सभी के लिए प्रेरणादायी अवसर है। उनका जीवन और विचार आज भी राष्ट्रनिर्माण के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं।

