Site icon UP की बात

UP Economy Mission 2029: योगी सरकार का लक्ष्य एक ट्रिलियन डॉलर, निवेश को मिलेगी रफ्तार

उत्तर प्रदेश अब आर्थिक तरक्की के नए आयाम गढ़ रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी ने आठवें स्थान से छलांग लगाकर दूसरा स्थान हासिल किया है। अब लक्ष्य है — 2029 तक राज्य की अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाना और देश में नंबर वन इकोनॉमी बनाना।

यूपी का आर्थिक कायाकल्प: कैसे बदली तस्वीर

सकल राज्य घरेलू उत्पाद (GSDP):

निवेश और रोजगार:

औद्योगिक विकास:

निवेश को रफ्तार देने के लिए खुलेंगे नए ऑफिस

निवेश को गति देने के लिए मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु में इन्वेस्ट यूपी के ऑफिस खोले जाएंगे:

मुंबई ऑफिस:

बड़े कॉरपोरेट्स से संपर्क, मेगा प्रोजेक्ट लाना।

दिल्ली ऑफिस:

विदेशी दूतावासों से तालमेल बढ़ाना।

बेंगलुरु ऑफिस:

टेक्नोलॉजी और इनोवेशन कंपनियों को यूपी में निवेश के लिए प्रेरित करना।

रोड शो और नई इन्वेस्टर्स समिट की तैयारी

लक्ष्य:

कानपुर इंटिग्रेटेड अथॉरिटी:

कानपुर नगर, देहात, जालौन, फतेहपुर, बांदा, औरैया आदि जिलों का समेकित विकास।

योगी सरकार के प्रमुख निर्देश:

Exit mobile version