Site icon UP की बात

कैबिनेट मंत्री ने लोकसभा चुनाव में जीत का किया दावा, कहा- जनता का मिल रहा है अपार समर्थन

अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी में सभी पार्टियां जुट गईं हैं। हाल ही में पटना में विपक्ष की तमाम पार्टियां एक मंच पर बीजेपी को हराने के लिए रणनीति पर चर्चा करने जुटी थीं। वहीं, केंद्र की सत्ता पर काबिच बीजेपी भी मिशन 2024 की तैयारी में जुट गई है। बीजेपी के कई बड़े नेता जनता से सीधा संवाद कर रहे हैं और मोदी सरकार के नौ साल की उपलब्धियों को भी बता रहे हैं। यूपी सरकार के कैबिनेट उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने लोक सभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है।

यूपी सरकार में कैबिनेट उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत का दावा किया है। 25 जून को आगरा में राजनाथ सिंह की विशाल जनसभा हुई थी! जिसमें आगरा के लोगों का अपार समर्थन मिला था। यही वजह है कि योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि अभी चुनाव नहीं है फिर भी इतनी भीड़ इतना समर्थन लोगों का मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव ही जनता का अपार समर्थन भारतीय जनता पार्टी के हर एक प्रत्याशी को मिलेगा और वे जीत का फिर से भाजपा को बहुमत दिलाएगा।

उन्होंने कहा कि ये जो सभाएं हो रही हैं, बिन मौसम बरसात की तरह हैं। उन्होंने कहा कि अभी चुनाव भी नहीं है, इसके बाद भी लोगों की अपार संख्या इसका मतलब है कि देश की जनता मोदी और योगी के साथ है। उन्होंने आगे कहा कि चुनावी सभाएं ज्वार की तरह होती हैं, जिसमें लोग जुड़ते हैं अपने-अपने दलों से। लेकिन आगरा में हुए राजनाथ सिंह की जनसभा को लेकर भी उन्होंने कहा कि राजनाथ सिंह ने मोदी सरकार की नौ साल की उपलब्धियों को गिनाया।

आगरा से संवाददाता फैजान अहमद की रिपोर्ट।

Exit mobile version