Site icon UP की बात

Noida : YEIDA ने मेडिकल डिवाइस पार्क में 12 औद्योगिक भूखण्डों का किया सफल आवंटन

Noida : यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (VEIDA) ने मेडिकल डिवाइस पार्क योजना-05 के अंतर्गत सेक्टर-28 स्थित औद्योगिक भूखण्डों का पारदर्शी और सफल आवंटन संपन्न किया। यह योजना 18 जून 2025 से 6 अगस्त 2025 तक चली, जिसमें कुल 48 आवेदन प्राप्त हुए। प्राधिकरण की कंसलटेंट फर्म मैसर्स ई० एण्ड वाई द्वारा सभी आवेदनों की जाँच और परीक्षण किया गया, जिसमें 20 आवेदक पात्र पाए गए। 22 सितंबर 2025 को प्राधिकरण कार्यालय स्थित सभागार में आयोजित ड्रा के माध्यम से कुल 12 औद्योगिक भूखण्ड मेडिकल डिवाइस बनाने वाली विभिन्न फर्म और इकाइयों को आवंटित किए गए।

आवंटन में विभिन्न क्षेत्रों को शामिल किया गया – 12 भूखण्ड कैंसर केयर, 3 रेडियोलॉजी एवं इमेजिंग, 1 इम्प्लांट्स, 3 एनेस्थेसिया एवं कार्डिओ रेस्पिरेटरी और 3 इनविट्रो डायग्नोस्टिक्स के लिए। 26 सितंबर 2025 को प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा औपचारिक रूप से सभी आवंटित फर्मों और इकाइयों को आवंटन पत्र प्रदान किए गए।

यमुना मेडिकल डिवाइस पार्क को विश्व स्तरीय औद्योगिक हब के रूप में विकसित किया जा रहा है। यह नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा जेवर के निकट स्थित है और इसका उद्देश्य देश में मेडिकल उपकरण निर्माण क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हासिल करना और निवेश को आकर्षित करना है। इस पहल से उत्तर प्रदेश को मेडिकल डिवाइस निर्माण का अग्रणी केंद्र बनाने में मदद मिलेगी।

इन 12 आवंटनों में फर्मों द्वारा लगभग 100 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा और 1000 नई नौकरियों का सृजन होगा। इस पहल से राज्य में औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा, रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और मेडिकल उपकरण निर्माण क्षेत्र में नई तकनीकों का इस्तेमाल बढ़ेगा। यह परियोजना स्वास्थ्य उद्योग में आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Exit mobile version