Site icon UP की बात

Azamgarh : तमसा नदी को स्वच्छ और अविरल बनाने की नई पहल पर कार्यशाला का आयोजन

आजमगढ़ में तमसा नदी को स्वच्छ और सतत प्रवाहित बनाए रखने के उद्देश्य से हरिऔध कला केंद्र में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में तमसा नदी के किनारे बसे सात विकासखंडों की 111 ग्राम पंचायतों के प्रधान, संबंधित अधिकारी, समाजसेवी और अन्य जागरूक नागरिक शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने की।

डीएम ने बताया कि तमसा नदी जनपद में करीब 89 किलोमीटर की लंबाई में बहती है और कई गांवों को जोड़ती है। वर्षों पहले तमसा के पुनर्जीवन हेतु स्वच्छता अभियान शुरू किया गया था, जो कुछ समय के लिए रुक गया था। लेकिन पिछले तीन महीनों से एक बार फिर अभियान को गति दी गई है और अब तक 5 किलोमीटर लंबाई में सफाई कार्य संपन्न हो चुका है। उन्होंने स्पष्ट किया कि आगे यह काम और तेजी से बढ़ेगा और जनजागरूकता इसके लिए सबसे अहम होगी।

डीएम ने यह भी बताया कि 99% लोग इस अभियान में सहयोग करते हैं, लेकिन जो 1% लोग सहयोग नहीं करते, उनके खिलाफ कानूनी प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी। नदी में गिरने वाले गंदे नालों को रोकने के लिए सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) का निर्माण भी कराया जा रहा है।

कार्यशाला में वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नदी किनारे ऐसे वृक्ष लगाए जाएंगे जो पानी में डूबने के बावजूद भी जीवित रह सकें, जैसे जामुन, पीपल, नीम आदि। वहीं ऊँचे क्षेत्र में फलदार पौधे लगाए जाएंगे, जो भविष्य में पर्यावरण और स्थानीय लोगों दोनों के लिए लाभकारी होंगे।

Exit mobile version