1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. CM Yogi News: 1200 गरीब बेटियों का विवाह होगा खास, सीएम योगी देंगे आशीर्वाद

CM Yogi News: 1200 गरीब बेटियों का विवाह होगा खास, सीएम योगी देंगे आशीर्वाद

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत एक दिसंबर को गोरखपुर में भव्य आयोजन। 1 दिसंबर को गोरखपुर में 1200 गरीब बेटियों का विवाह मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत संपन्न होगा।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
CM Yogi News: 1200 गरीब बेटियों का विवाह होगा खास, सीएम योगी देंगे आशीर्वाद

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत एक दिसंबर को गोरखपुर में भव्य आयोजन। 1 दिसंबर को गोरखपुर में 1200 गरीब बेटियों का विवाह मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत संपन्न होगा। इस आयोजन में मुख्यमंत्री खुद उपस्थित रहेंगे और नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देंगे।

यह कार्यक्रम खाद कारखाना परिसर में आयोजित होगा, जहां उन बेटियों की शादी होगी, जिनका परिवार आर्थिक रूप से विवाह का खर्च उठाने में असमर्थ हैं।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सरकार प्रति विवाह 51 हजार रुपये खर्च करती है, जिसमें 35 हजार रुपये लड़की के बैंक खाते में दिए जाते हैं। इसके अलावा, विवाह के लिए जरूरी सामान और उपहार जैसे कि कढ़ाई की साड़ी, सूट, आभूषण (चांदी की पायल और बिछुआ) और गृहस्थी के सामान जैसे कुकर, बर्तन, श्रृंगारदानी भी दिए जाते हैं।

इस योजना का उद्देश्य गरीब परिवारों की बेटियों की शादी में मदद करना है, ताकि वे भी सामाजिक रूप से सम्मानित जीवन जी सकें। एक दिसंबर को होने वाले इस कार्यक्रम में सामूहिक विवाह के लिए 2663 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से करीब 1200 पात्र उम्मीदवारों का विवाह समारोह में शामिल होने की संभावना है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में गोरखपुर में इस योजना के तहत पिछले सात वर्षों में 8609 गरीब बेटियों की शादी हो चुकी है। वित्तीय वर्ष 2017-18 से अब तक सामूहिक विवाह कार्यक्रम के तहत बड़ी संख्या में शादियां कराई जा चुकी हैं। इस साल 4078 शादियां संपन्न हो चुकी हैं और अब 1200 और जोड़े जुड़ने जा रहे हैं।

इस योजना ने न सिर्फ गरीब परिवारों के लिए राहत का काम किया है, बल्कि समाज में एक सकारात्मक संदेश भी दिया है, जिससे बेटियों के प्रति समाज का नजरिया बदलने में मदद मिली है।

This Post is written by Abhijeet Kumar yadav

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...