हमारे शरीर में खुजली क्यों होती है?

1️. सूखी त्वचा (Dry Skin)   सबसे आम कारण है त्वचा का ड्राई होना। सर्दियों या नमी की कमी से त्वचा फटने लगती है, जिससे खुजली होती है।

2️. एलर्जी (Allergy)   साबुन, डिटर्जेंट, कॉस्मेटिक्स या कुछ खाद्य पदार्थों से एलर्जी होने पर खुजली शुरू हो सकती है। नई चीज़ें इस्तेमाल करते समय सावधानी रखें।

3️. कीड़ों का काटना (Insect Bite)   मच्छर, खटमल, पिस्सू या माइट्स के काटने से त्वचा पर लाल दाने और खुजली हो सकती है। ऐसे में एंटी-इच क्रीम या एलर्जी की दवा फायदेमंद होती है।

4️.  पसीना और गंदगी (Sweat & Dirt)  अधिक पसीना और धूल-मिट्टी त्वचा के पोर्स को बंद कर देते हैं, जिससे जलन और खुजली महसूस होती है।

5️. फंगल इन्फेक्शन (Fungal Infection)   जांघ, बगल या पैरों में फंगस के कारण खुजली होना आम है। ऐसे में साफ-सफाई रखें और एंटीफंगल क्रीम का उपयोग करें।

खुजली के पीछे कई कारण हो सकते हैं — सूखी त्वचा, एलर्जी, गंदगी या फंगल इन्फेक्शन। अगर खुजली लगातार बनी रहे, तो डॉक्टर से जरूर सलाह लें।

THANK'S FOR READING