रेलवे में महिलाओं के लिए ये है खास सुविधाएं

ABHINAV TIWARI

रेलवे महिलाओं की यात्रा को आसान और सुरक्षित बनाने के लिए कई सुविधाएं प्रदान करता है।

अगर महिला रात में बिना टिकट ट्रेन से सफर कर रही है तो टीटी उस महिला को ट्रेन से नीचे नहीं उतार सकता है।

लॉन्ग डिस्टेंस स्लीपर क्लास के हर कोच में 6 बर्थ महिलाओं के लिए आरक्षित होती है।

3 एसी के प्रति कोच में चार से पांच लोअर बर्थ और 2 एसी के कोच में 3 से 4 लोअर बर्थ आरक्षित होते हैं।

45 से अधिक आयु के सीनियर सिटिजन और महिला यात्री यदि सीट विकल्प का चयन नहीं करते हैं तो स्वचालित रूप से नीचे की बर्थ मिल जाती है।

गर्भवती महिलाएं टिकट चेकिंग स्टाफ से संपर्क करके मिडिल या अपर बर्थ की बजाय नीचे की बर्थ की मांग कर सकती हैं।

वहीं महिला यात्रियों के लिए विशेष काउंटर न होने पर उन्हें टिकट के लिए सामान्य क्यू में खड़े होने की जरूरत नहीं है।

THANK'S FOR READING