शरीर में विटामिन डी की कमी होने के लक्षण

ABHINAV TIWARI

प्रतिदिन के कार्य को करने के लिए हमारे शरीर का मजबूत होना बहुत जरूरी है। ऐसे में विटामिन- डी शरीर के लिए महत्वपूर्ण कारक बन जाता है। पर कई बार हम अपने शरीर का ध्यान नहीं रख पाते और हमारा शरीर कमजोर होने लगता है...

हम इस वेब-स्टोरी में विटामिन- डी की कमी से शरीर में दिखने वाले लक्षण की बात करने जा रहे हैं। जो विटामिन-डी की कमी से शरीर में हो सकता है...

अगर खाने के अंतराल होने पर भी भूख न लगे तो यह विटामिन डी कम होने का लक्षण हो सकता है।

बार-बार मुंह सूखना या अजीब सा स्वाद आना भी विटामिन डी के कम होने का लक्षण है।

अचानक मतली आने लगे या उल्टी हो जाए तो आप भी विटामिन डी के कमी से जूझ रहे हैं।

यह पोस्ट समान्य जानकारी के आधार पर आधारित है और पब्लिक डोमेन में उपस्थित है "यूपी की बात" न्यूज़ चैनल इस जानकारी की पुष्टि और जिम्मेदारी नहीं लेता है। 

THANK'S FOR READING