सर्दियों में स्क्रब करने से हो सकते हैं रैशेज

सर्दियों के दौरान स्किन को नमी की ज्यादा जरूरत होती है इसलिए स्क्रब करते समय किसी भी तरह की गलती नहीं होनी चाहिए।

सर्दियों में स्क्रब कर रहे हैं तो इसमें किरीम बेस्ड फॉर्मुले का ही चुनाव करें। 

स्क्रब से ड्राइनेस आती है, इसलिए बेस्ट प्रोडक्ट से स्किन की नमी बरकरार रहेगी। 

सर्दियों में ज्यादा स्क्रब नहीं करना चाहिए। इससे ड्राइनेस की वजह से स्किन पर इचिंग या रैशेज हो सकते हैं। स्क्रब करने के बाद स्टीम लेना न भूलें। 

NOTE:यह पोस्ट समान्य जानकारी के आधार पर आधारित है और पब्लिक डोमेन में उपस्थित है "यूपी की बात" न्यूज़ चैनल इस जानकारी की पुष्टि और जिम्मेदारी नहीं लेता है। 

THANK'S FOR READING