बारिश में बनाएं ये 7 टेस्टी और मजेदार डिशेज

Abhinav Tiwari

बारिश की फुहारें और गरमागरम खाने का कॉम्बिनेशन हमेशा खास होता है। ऐसे मौसम में कुछ चटपटा, कुरकुरा और आरामदायक खाने का मन करता है। आइए जानते हैं वो 7 मजेदार डिशेज जो इस मौसम का स्वाद और भी बढ़ा देती हैं:

1. गरम पकौड़े  आलू, प्याज, पनीर, गोभी या मिक्स वेज पकौड़े – चटनी या केचप के साथ परोसी गई ये डिश बारिश की पहली पसंद बन जाती है।

2. चाय के साथ भजिया  बेसन में लिपटी मेथी, पालक या प्याज की भजिया गरम चाय के साथ खाकर दिल खुश हो जाता है।

3. मसाले वाली भुट्टा  भुना या उबला हुआ मक्का, उस पर नींबू, चाट मसाला और मिर्च पाउडर — बारिश में इसका स्वाद अलग ही मजा देता है।

4. नूडल्स या मैगी  जल्दी बनने वाली मैगी या वेज नूडल्स, हल्की बारिश के बीच गर्मागर्म खाने का सॉलिड ऑप्शन है। इसमें सब्जियां मिलाकर हेल्दी भी बना सकते हैं।

5. गरमागरम सूप  टमाटर सूप, वेज सूप या चिकन सूप — बारिश में शरीर को गर्म और सुकून देने वाला हेल्दी ऑप्शन है।

6. खिचड़ी  हल्की, पौष्टिक और जल्दी बनने वाली खिचड़ी — जब कुछ ज्यादा भारी खाने का मन न हो तो ये एकदम परफेक्ट है।

7. गरमा गरम समोसे  चाय के साथ आलू, पनीर या मिक्स वेज समोसे – बारिश में तली हुई इस डिश का स्वाद दोगुना हो जाता है।

बारिश के मौसम को और भी मजेदार बनाने के लिए ये 7 टेस्टी डिशेज ज़रूर ट्राई करें। स्वाद और मौसम का मेल जबरदस्त यादें बना सकता है!

Thank's For Reading