यदि आपके घर में लगें हैं ये पौधे तो तुरंत हटा दें, माने जाते हैं अशुभ

मेहंदी(Mehndi) घर में मेहंदी का पौधा लगाना शुभ नहीं माना जाता है, ये नकारात्मक शक्तियों को आकर्षित करते हैं।

कांटेदार पौधा(thorny plant) घर के आसपास बबूल या कोई अन्य कांटेदार पौधे नहीं लगाने चाहिए, इसे शुभ नहीं माना जाता है।

इमली का पौधा(tamarind plant) इमली का पौधा भी नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है इसलिए घर के अंदर या घर के सामने इमली के पेड़ या पौधा नहीं लगाना चाहिए।

कपास का पौधा(cotton plant) इस पौधे को अपने घर में कभी भी न लगाएं। कपास का पौधा घर में अशुभता लाता है, ये धन हानि, दुख, कष्टों का कारण बनता है।

पीपल(Ficus religiosa) हिंदू धर्म में पीपल के पेड़ को पूज्यनीय माना गया है, लेकिन इसे घर के आसपास लगाना या कहीं इस पौधे का रोपण भी करना अशुभ माना गया है।

बोनसाई(bonsai) बोनसाई देखने में खूबसूरत लगते हैं, लेकिन अपने घर में बोनसाई रखना आपको नुकसान पहुंचा सकता है। बोनसाई प्लांट्स तरक्की के रास्ते की रुकावट बनती है।

यह पोस्ट धार्मिक भावनाओं और धार्मिक क्रियाकलापों  के आधार पर लिखा गया है "यूपी की बात" न्यूज़ चैनल इस जानकारी की पुष्टि और जिम्मेदारी नहीं लेता है। 

THANK'S FOR READING