जयपुर पिंक सिटी कैसे बना?

ABHINAV TIWARI

पूरी दुनिया में राजधानी जयपुर को गुलाबी नगरी या पिंक सिटी के नाम से जाना जाता है।

जयपुर को गुलाबी नगरी क्यों कहा जाता है, इसके पीछे का कारण क्या है आइए जानते हैं?

जयपुर की स्थापना आमेर के महाराजा सवाई जय सिंह (द्वितीय) ने किया था।

गुलाबी, धौलपुरी पत्थरों से बने पुराने महल और इमारतें, जयपुर को गुलाबी नगरी बनाती है।

तत्कालीन महाराज सवाई राम सिंह ने इंग्लैंड की महारानी एलिजाबेथ प्रिंस ऑफ वेल्स युवराज अल्बर्ट के स्वागत में पूरे शहर को गुलाबी रंग से रंग दिया था।

इसके बाद से इसे गुलाबी नगरी के नाम से जाना जाने लगा, वहीं जयपुर को यूनेस्को द्वारा हेरिटेज शहर का दर्जा जुलाई 2019 में मिला।

जयपुर यानी गुलाबी नगरी, भारत के टूरिस्ट सर्किट यानी गोल्डन ट्रायंगल का हिस्सा है, इस गोल्डन ट्रायंगल में दिल्ली, आगरा और जयपुर शहर सम्मिलित हैं।

THANK'S FOR READING