फूल वाकई बढ़ाते हैं चेहरे की खूबसूरती!

इन फूलों से बने घरेलू नुस्खे आपकी त्वचा को नेचुरली ग्लोइंग, साफ और जवां बनाते हैं।

1. गुलाब -  साफ चेहरा  गुलाब की पंखुड़ियों को उबालकर बना गुलाब जल चेहरे को साफ, फ्रेश और टोन करता है।

2. गुड़हल - चमकदार त्वचा  गुड़हल पाउडर + एलोवेरा जेल लगाने से त्वचा ग्लो करती है और दाग-धब्बे कम होते हैं।

3. सदाबहार - मुंहासों से बचाव  सदाबहार फूल + शहद + नींबू लगाने से चेहरे के बैक्टीरिया कम होते हैं और एक्ने ठीक होते हैं।

4. गेंदे का फूल – सनबर्न से सुरक्षा  गेंदे की पंखुड़ियां + चंदन + गुलाब जल लगाने से सन डैमेज और टैनिंग कम होती है।

5. चमेली - एंटी-एजिंग  भीगे चमेली के फूलों में गुलाब जल मिलाकर लगाने से झुर्रियां व एजिंग साइन कम होते हैं।

6. कमल - झुर्रियों से निजात  कमल की पंखुड़ियां + शहद + गुलाब जल लगाने से रिंकल, पिगमेंटेशन और स्किन टोन बेहतर होती है।

7. लैवेंडर - निखरी त्वचा  लैवेंडर पानी + ओट्स आटा का पेस्ट लगाने से त्वचा साफ, सॉफ्ट व पिंपल-फ्री होती है।

8. सूरजमुखी - बैक्टीरिया से सुरक्षा  सूरजमुखी पंखुड़ियां + नींबू रस + चीनी से बना स्क्रब बैक्टीरिया हटाकर स्किन को साफ करता है।

9. ऑर्किड - हाइड्रेशन  ऑर्किड से बना टोनर चेहरे को हाइड्रेट, चमकदार और फ्रेश रखता है।

चेहरे की नेचुरल ग्लो और हेल्दी स्किन के लिए फूलों से बेहतर कुछ नहीं- ये खूबसूरती को बिना साइड इफेक्ट बढ़ाते हैं!

यहाँ बताए गए नुस्खे केवल जानकारी के उद्देश्य से साझा किए गए हैं। किसी भी प्रकार का घरेलू उपाय अपनाने से पहले डॉक्टर या विशेषज्ञ से सलाह लेना आवश्यक है। UP की बात इन नुस्खों की प्रभावशीलता, परिणाम या सही होने की कोई पुष्टि नहीं करता।

THANK'S FOR READING