किस वजह से रेल की पटरियों पर नहीं लगता है जंग?

रेल की पटरियों पर धूप, पानी, हवा आदि सभी का प्रभाव पड़ता है। वहीं कभी क्या आपने इस बारे में सोचा है!

इतना सब कुछ होने के बाद भी रेल की पटरियों पर आखिर जंग क्यों नहीं लगता है।

बता दें कि रेल की पटरियों को पूरी तरह से लोहे का नहीं  बनाया जाता है। इसको बनाने में एक खास तरह की स्टील का उपयोग में लाई जाती है।

इसमें 12 प्रतिशत मैग्जीन और 0.8 प्रतिशत कार्बन होता है। 

इसी वजह से रेल की पटरियों पर जंग नहीं लगता है। 

THANK'S FOR READING