ब्राइडल मेकअप से पहले कर लें ये तैयारी

ABHINAV TIWARI

शादी से पहले दुल्हन के लिए स्किन का खास ख्याल रखना जरूरी है।

फ्लॉलेस, कॉम्प्लेक्शन और लॉन्ग लास्टिंग मेकअप अचीव करने में मदद करता है।

सबसे पहले अपनी स्किन को पहचानें ताकि त्वचा के अनुसार सही स्किन केयर प्रोडक्ट्स खरीद सकें।

हर रोज दो बार सुबह और शाम के वक्त चेहरा धोएं जिससे स्किन क्लीन और रिफ्रेश्ड लगे।

एक्सफॉलिएशन की मदद से डेड स्किन सेल्स साफ होते हैं और कॉप्लेक्शन ब्राइट होता है।

हाइपरपिम्मेंटेशन या डार्क स्पॉट्स के लिए विटामिन सी या नियासिनमाइड युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें।

यह पोस्ट समान्य जानकारी के आधार पर आधारित है और पब्लिक डोमेन में उपस्थित है "यूपी की बात" न्यूज़ चैनल इस जानकारी की पुष्टि और जिम्मेदारी नहीं लेता है। 

THANK'S FOR READING