पान के पत्ते मसूड़ों को बनाए मजबूत

ABHINAV TIWARI

पान में 80 से 90 फीसद पानी होता है। इसमें मौजूद तत्व बैक्टीरिया के असर को कम करने में कारगर होते हैं।

पान, लौंग, इलायची और तुलसी के बीज से मुंह की दुर्गंध दूर होती है।

पान के पत्तों में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स इम्यूनिटी को मजबूत करने का काम करता है।

पान का पत्ता स्पर्म और क्वालिटी में सुधार लाता है। पान और तुलसी के बीज एक साथ खाने से डाइजेशन बढ़ियां रहता है।

पान खाने से ग्रेस्टिक अल्सर से छुटकारा मिल सकता है। पान, शहद और तुलसी के बीज खाने से सिरदर्द में राहत मिल सकती है।

THANK'S FOR READING