Dandruff को हटाने में एलोवेरा ऐसे सहायक
हेयर ग्रोथ बढ़ाता है:
एलोवेरा जेल स्कैल्प में रक्त संचार बढ़ाता है, जिससे बालों को बेहतर पोषण मिलता है और उनकी वृद्धि तेज हो सकती है।
डैंड्रफ कम करता है
:
इसमें मौजूद एंटी- डैंड्रफ गुण और विटामिन्स डैंड्रफ को कम करने में मदद करते हैं, इसलिए इसका उपयोग कई शैंपू में भी किया जाता है।
बालों को मजबूत बनाता है:
एलोवेरा के विटामिन्स और एंटीऑक्सीडेंट्स बालों की जड़ों को पोषण देते हैं, जिससे बाल कम झड़ते हैं और मजबूत होते हैं।
स्कैल्प इंफेक्शन से बचाता है:
इसके एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुण स्कैल्प को बैक्टीरिया व फंगल इंफेक्शन से सुरक्षा प्रदान करते हैं।
स्कैल्प को शांत और हेल्दी रखता है:
सूजनरोधी तत्व खुजली, जलन और रूसी जैसी समस्याओं को कम करते हैं और स्कैल्प को स्वस्थ बनाए रखते हैं।
THANK'S FOR READING
READ MORE