Site icon UP की बात

Lucknow: आज से बदला मौसम, यूपी के कई जिलों में घने कोहरे की चेतावनी

उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का प्रकोप फिलहाल कम होने के आसार नहीं हैं। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के ताज़ा बुलेटिन के अनुसार प्रदेश के बड़े हिस्से में घना से बहुत घना कोहरा छाने की संभावना है। इसे देखते हुए कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है।

इन जिलों में सबसे अधिक असर

मौसम विभाग ने जिन जिलों में विजिबिलिटी शून्य के करीब रहने की आशंका जताई है, उनमें शामिल हैं- देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और आसपास के इलाके।

कोल्ड डे की स्थिति बनने के आसार

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, घने कोहरे के कारण सूर्य की रोशनी पर्याप्त रूप से नहीं पहुंच पाएगी, जिससे दिन के तापमान में भी तेज़ गिरावट हो सकती है। इससे कई जिलों में कोल्ड डे जैसी स्थिति बन सकती है।

सावधानी बरतने की अपील

प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि-

मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक कोहरे और ठंड के बने रहने की संभावना जताई है।

Exit mobile version