Site icon UP की बात

जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव ने विभागीय अधिकारियों के साथ की बैठक, बाढ़ पूर्व तैयारियों के संबंध में दिए निर्देश

लखनऊ : जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव ने बुधवार को लखनऊ स्थित सिंचाई विभाग के मुख्यालय में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक को आगे बढ़ाते हुए एवं मॉनिटरिंग के दृष्टिगत रह गए विषयों से सम्बंधित विभिन्न परियोजनाओं की प्रगतिवार समीक्षा की। बैठक के दौरान स्वतंत्र देव सिंह ने बाढ़ पूर्व तैयारियों के संबंध में प्रमुख अभियंता को निर्देशित किया कि सभी संगठनों के मुख्य अभियंताओं के साथ नियमित बैठक करें जिससे समय से पूर्व समस्त परियोजनाओं को पूर्ण कराया जा सके।

 

इसके साथ ही जलशक्ति मंत्री यह भी निर्देश दिए  की निर्माणाधीन परियोजनाओं की भौतिक प्रगति, वित्तीय आवंटन तथा अन्य समस्त विभागीय क्रियाकलापों की भी समीक्षा की। जल शक्ति मंत्री ने निर्देश दिए कि भीषण गर्मी के दृष्टिगत तालाबों/पोखरों में पर्याप्त मात्रा में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं। रोजाना  नहरों के चलने एवं टेल तक पानी पहुँचने की स्थिति पर नजर रखें ताकि कृषकों को नहरों, नलकूपों से आवश्यकता के अनुसार सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध कराया जा सके।

प्रमुख सचिव, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग अनिल गर्ग, प्रमुख अभियन्ता एवं विभागाध्यक्ष अखिलेश कुमार सचान, सहित संबंधित क्षेत्रीय मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता, सहित अन्य सम्बंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे |

Exit mobile version