Site icon UP की बात

UP News : जलशक्ति मंत्री ने किया बाढ़ सुरक्षात्मक कार्यो का स्थलीय निरीक्षण

बाराबंकी : मानसून आने से पहले जलशक्ति मंत्री बाढ़ से प्रभावित होने वाले जनपदों का लगातार दौरा कर रहे है शनिवार को जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह बाराबंकी पहुंचे जहां उन्होने घाघरा नदी के दायें तट पर चहलारीघाट-गनेशपुर तटबंध के समीप स्थित ग्राम समूह हेतमापुर, बबुरी, केदारीपुर, बेलहरी व अन्य में बाढ़ सुरक्षात्मक कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।

इसके साथ ही मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मानसून से पहले सभी कार्यो को हर हाल में पूरा कर लिया जाए जिससे क्षेत्र की जनता को बाढ़ की विभिषिका से बचाया सके। जलशक्ति मंत्री चेतावनी दी कि कार्य में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारी को जिम्मेदार ठहराया जाएगा। सरकार जनता की सुरक्षा को लेकर सतर्क है और समय से पहले सभी बाढ़ सुरक्षा कार्यों को पूरा कराना चाहती है।

Exit mobile version