Site icon UP की बात

Firozabad : जलभराव से ग्रामीण परेशान ,नगर निगम पर उठे सवाल

फिरोजाबाद नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 63 के मोहल्ला छपरिया, मोमिन नगर और लालपुर में जलभराव की समस्या ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। लंबे समय से पानी निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण गलियों और घरों के बाहर गंदा पानी जमा है। हालात इतने खराब हो गए हैं कि कई मकानों पर गुस्साए लोगों ने “यह घर बिकाऊ है” तक लिखवा दिया है।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद नगर निगम की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा। पानी भरे रहने से लोगों का घर से बाहर निकलना तक मुश्किल हो गया है। बच्चों की पढ़ाई पर भी असर पड़ रहा है क्योंकि वे स्कूल तक नहीं जा पा रहे।

क्षेत्रवासियों का आरोप है कि हर साल बरसात के मौसम में यही स्थिति बन जाती है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी सिर्फ आश्वासन देकर चुप हो जाते हैं। लगातार गंदे पानी के भरे रहने से बीमारियों का खतरा भी तेजी से बढ़ रहा है। मच्छर और गंदगी लोगों के स्वास्थ्य के लिए गंभीर चुनौती बन गए हैं।निवासियों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं हुआ तो वे सामूहिक आंदोलन करने को मजबूर होंगे।इस पूरे मामले ने नगर निगम की कार्यप्रणाली और प्रशासनिक लापरवाही पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।

Exit mobile version