Site icon UP की बात

Jalaun : शिव मंदिर में तोड़फोड़ से ग्रामीणों में आक्रोश,कड़ी कार्रवाई की मांग

जालौन । धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने वाला एक गंभीर मामला एट क्षेत्र के सेई मोजा गांव से सामने आया है, जहां अराजक तत्वों ने एक प्राचीन शिव मंदिर को क्षतिग्रस्त कर दिया। मंदिर परिसर में स्थापित करीब सौ वर्ष पुराने शिवलिंग को हटा कर गहरा गड्ढा कर दिया गया।जिसके बाद पूरे गांव में गहरा रोष फैल गया। घटना से ग्रामीणों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है और लोगों में नाराजगी साफ देखी जा रही है।

अराजक तत्वों ने की तोड़फोड़ 

मिली जानकारी के अनुसार, सेई मोजा में किसान मनीराम पांचाल के खेतों के पास बने करीब 100 साल पुराने प्राचीन भगवान शंकर के मंदिर में कुछ अज्ञात अराजक तत्वों ने तोड़फोड़ की। जब मनीराम अपने खेतों में फसल देखने पहुंचे, तो मंदिर की हालत देखकर सन्न रह गए।उन्होंने तुरंत गांव वालों को सूचना दी, जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। देखते ही देखते मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का जमावड़ा लग गया और लोगों में गहरा रोष व्याप्त हो गया।

ग्रामीणों का कहना है कि मंदिर के बगल में एक पुराना कुआं भी मौजूद है, जहां लगभग दो महीने पहले भी अज्ञात लोगों द्वारा संदिग्ध खुदाई की गई थी। इससे लोगों में यह शक गहरा हो गया है कि यह किसी सुनियोजित साजिश का हिस्सा हो सकता है।सूचना मिलते ही एट पुलिस मौके पर पहुंची।एसआई सुमित कुमार पांडे व एसआई कौशलेंद्र सिंह ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए।

क्षेत्राधिकारी कोंच का बयान

क्षेत्राधिकारी कोंच परमेश्वर प्रसाद ने बताया “प्राचीन शिव मंदिर एकांत खेत में बना हुआ है। सूचना के आधार पर इन्वेस्टिगेशन की जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया चारों तरफ पानी भरा है, मामला कुछ दिन पहले का बताया जा रहा आज लोगों ने जाकर देखा तो पुलिस को सूचना दी गई हैं। खेत पर शिव मंदिर परिसर में खुदाई के निशान मिले हैं। पूरे मामले की जानकारी कराई जा रही है, अराजक तत्वों दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

एट थाना प्रभारी का बयान

थाना प्रभारी पंकज कुमार पांडे ने बताया कि,“मंदिर एकांत खेत में बना हुआ है। सूचना के आधार पर जांच की जा रही है। मंदिर परिसर में खुदाई के निशान मिले हैं। मामले की पूरी जानकारी कराई जा रही है, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

Exit mobile version