Site icon UP की बात

UP News: 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस, पीएम मोदी ने सिख समाज की भावना का किया सम्मान – सीएम योगी

राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को वीर बाल दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिरकत की और उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया।

पीएम मोदी ने देशभर के सिखों की आवाज सुनी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि नरेन्द्र मोदी ने देशभर के सिख समाज की भावनाओं और आवाज को गंभीरता से सुना। सिख समुदाय के बलिदान और समर्पण का सम्मान करते हुए प्रधानमंत्री ने 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में घोषित किया।

राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जा रहा वीर बाल दिवस

सीएम योगी ने कहा कि वीर बाल दिवस अब पूरे देश में एक राष्ट्रीय कार्यक्रम के रूप में मनाया जा रहा है। यह दिवस गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों के अद्वितीय बलिदान, साहस और धर्म रक्षा के लिए किए गए त्याग को स्मरण करने का अवसर है। उन्होंने कहा कि यह दिन आने वाली पीढ़ियों को वीरता, राष्ट्रभक्ति और मानवता के मूल्यों से जोड़ने का कार्य करेगा।

बलिदान से मिलेगी नई पीढ़ी को प्रेरणा

मुख्यमंत्री ने कहा कि वीर बाल दिवस का उद्देश्य केवल इतिहास को याद करना नहीं, बल्कि देश के बच्चों और युवाओं को उन मूल्यों से प्रेरित करना है, जिनके लिए गुरु साहिबजादों ने अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन राष्ट्र की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक चेतना को और मजबूत करते हैं।

Exit mobile version