Site icon UP की बात

UP News: गाजा पर कैंडल मार्च, बांग्लादेश पर चुप्पी स्वीकार नहीं – सीएम योगी

उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का मुद्दा उठाते हुए विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि गाजा के मुद्दे पर कैंडल मार्च निकाले जाते हैं, लेकिन बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा होने पर चुप्पी साध ली जाती है-यह दोहरा मापदंड स्वीकार्य नहीं है।

बांग्लादेश में हिंसा पर उठाए सवाल

मुख्यमंत्री ने कहा कि बांग्लादेश में दलित युवक की हत्या की घटनाएं सामने आई हैं, लेकिन इस पर विपक्ष एक शब्द नहीं बोलता। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष वोट बैंक की राजनीति के कारण ऐसे मामलों में मौन रहता है। सीएम ने कहा कि यदि वास्तव में मानवाधिकारों की चिंता होती, तो इन घटनाओं की निंदा के लिए सदन में प्रस्ताव लाया जाना चाहिए था।

“गाजा पर आंसू, बांग्लादेश पर खामोशी” – सीएम

सदन में अपने वक्तव्य के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि गाजा पट्टी की घटनाओं पर संवेदना जताई जाती है, लेकिन पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदुओं, सिखों पर अत्याचार होने पर प्रतिक्रिया नहीं आती। उन्होंने इसे तुष्टीकरण की नीति का परिणाम बताया और कहा कि मरने वाला हिंदू होने पर आवाज न उठाना लोकतांत्रिक मूल्यों के विपरीत है।

अवैध घुसपैठ और कार्रवाई का संकेत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व में इनके फर्जी दस्तावेज बनाए गए और यह गंभीर अपराध है। सीएम ने कहा कि कार्रवाई के समय इनके समर्थन में खड़े होने वालों को भी यह याद रखना चाहिए कि कानून से ऊपर कोई नहीं है।

अवैध कब्जों पर सख्त रुख

इससे पहले मुख्यमंत्री ने सदन में यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी स्मारक या पौराणिक स्थल पर अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कब्जा करने वाला चाहे कोई भी हो, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस बयान से सदन में तीखी बहस देखने को मिली। बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार, गाजा मुद्दे पर प्रतिक्रिया और अवैध घुसपैठ जैसे विषयों को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है।

Exit mobile version