Site icon UP की बात

UP News: यूपी बीजेपी अध्यक्ष पंकज चौधरी का चार दिवसीय दौरा कार्यक्रम जारी

उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी आगामी दिनों में राज्य के चार प्रमुख जिलों के दौरे पर रहेंगे। यह दौरा संगठन को मजबूत करने और कार्यकर्ताओं के साथ संवाद के उद्देश्य से किया जा रहा है। प्रदेश भाजपा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, पंकज चौधरी का दौरा कार्यक्रम इस प्रकार निर्धारित किया गया है-

दौरा कार्यक्रम

इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष जिला और मंडल स्तर के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे, संगठनात्मक कार्यों की समीक्षा करेंगे और आगामी रणनीति पर चर्चा करेंगे। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, दौरे के दौरान कार्यकर्ताओं को आगामी कार्यक्रमों और अभियानों को लेकर दिशा-निर्देश भी दिए जाएंगे। भाजपा नेतृत्व का मानना है कि ऐसे दौरों से जमीनी स्तर पर संगठन को और मजबूती मिलेगी तथा कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार होगा।

Exit mobile version