Site icon UP की बात

UP विधानसभा मानसून सत्र 2025: 32 घंटे में महत्वपूर्ण विधेयक पारित

उत्तर प्रदेश अठारहवीं विधान सभा का वर्ष 2025 का द्वितीय मानसून सत्र 11 अगस्त से 14 अगस्त 2025 तक चला। 13 और 14 अगस्त को अनवरत उपवेशन के बाद सदन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया। सत्र में कार्यवाही विधिवत और सुचारु रूप से संचालित हुई, तथा सभी निर्धारित विधायी कार्य पूर्ण किए गए। कुल कार्यवाही का समय 32 घंटे 28 मिनट रहा, जिसमें स्थगन का समय 43 मिनट और स्थगन रहित समय 31 घंटे 45 मिनट रहा।

सत्र में कुल 2,366 प्रश्न प्राप्त हुए, जिनमें 543 तारांकित और 1,498 अतारांकित प्रश्न शामिल थे। अल्पसूचित तारांकित प्रश्न 01, तारांकित प्रश्न 41 और अतारांकित प्रश्न 363 उत्तरित किए गए। ऑनलाइन प्राप्त प्रश्नों में 91.46% (2,164 प्रश्न) संसदीय कार्यवाही में शामिल किए गए। नियम-51 के तहत कुल 193 सूचनाओं में 158 स्वीकार और 35 अस्वीकार हुईं। याचिका समिति में 437 याचिकाएं प्राप्त हुईं, जिनमें 380 ग्राह्य, 01 अग्राह्य और 56 व्यपगत रही।

सत्र के दौरान कई महत्वपूर्ण विधेयक पारित किए गए, जिनमें उत्तर प्रदेश निजी विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक, उत्तर प्रदेश निरसन विधेयक, उत्तर प्रदेश मोटर यान कराधान (संशोधन) विधेयक, उत्तर प्रदेश माल एवं सेवा कर (संशोधन) विधेयक, उत्तर प्रदेश लोक अभिलेख विधेयक, उत्तर प्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग (संशोधन) विधेयक, उत्तर प्रदेश श्री बांके बिहारी जी मंदिर न्यास विधेयक, उत्तर प्रदेश राजकोषीय उत्तरदायित्व एवं बजट प्रबंधन (संशोधन) विधेयक और उत्तर प्रदेश राज्य विधान मंडल सदस्य एवं मंत्री सुख-सुविधा विधि (संशोधन) विधेयक शामिल हैं।

Exit mobile version