Site icon UP की बात

Noida News: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दो नए पुलिस थाने मंजूर, डोमेस्टिक टर्मिनल में 35 कर्मियों की तैनाती

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट क्षेत्र में सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए उत्तर प्रदेश शासन ने दो नए पुलिस थानों के गठन को मंजूरी दे दी है। ये थाने इंटरनेशनल टर्मिनल थाना और डोमेस्टिक टर्मिनल थाना के नाम से स्थापित किए जाएंगे। एयरपोर्ट के संचालन से पहले पुलिस व्यवस्था को आधुनिक और सुदृढ़ बनाने की दिशा में यह बड़ा कदम माना जा रहा है।

डोमेस्टिक टर्मिनल थाने के लिए 35 पुलिस कर्मियों की स्वीकृति

नए बन रहे डोमेस्टिक टर्मिनल थाने के लिए सरकार ने- 1 निरीक्षक, 2 उपनिरीक्षक, 9 मुख्य आरक्षी, 15 आरक्षी, 3 कंप्यूटर ऑपरेटर, 2 आरक्षी चालक, 3 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सहित कुल 35 पुलिसकर्मियों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। पुलिस कमिश्नरेट जल्द ही इन पदों पर तैनाती की प्रक्रिया शुरू करेगा।

एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए आधुनिक संसाधनों वाले थाने

नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि एयरपोर्ट के संचालन से पहले सुरक्षा व्यवस्था को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप तैयार किया जा रहा है। दोनों नए थाने-अत्याधुनिक सुरक्षा उपकरणों, मॉनिटरिंग सिस्टम, महिला सुरक्षा व्यवस्था, प्रशिक्षित पुलिस बल से लैस होंगे। पुलिसकर्मियों को विशेष प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है, जिसमें एयरपोर्ट सुरक्षा प्रोटोकॉल, भीड़ प्रबंधन और आपात स्थितियों से निपटने की तकनीकें शामिल हैं।

चार अस्थायी पुलिस चौकियों का भी सृजन

एयरपोर्ट क्षेत्र में सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए चार नई अस्थायी पुलिस चौकियां पहले ही बनाई जा चुकी हैं-

इन चौकियों पर कुल 49 पुलिसकर्मी तैनात हैं, जिनके साथ एक-एक पीआरवी वाहन भी लगाया गया है ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सहायता पहुंचाई जा सके।

डीसीपी एयरपोर्ट की तैनाती भी जल्द

एयरपोर्ट की सुरक्षा को और प्रभावी बनाने के लिए डीसीपी एयरपोर्ट का नया पद भी सृजन किया जा रहा है। इसका प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है और जल्द ही मंजूरी मिलने की उम्मीद है। इसके बाद एयरपोर्ट क्षेत्र एक स्वतंत्र पुलिस जोन की तरह काम करेगा, जिसमें एक डीसीपी स्तर का अधिकारी सुरक्षा की कमान संभालेगा।

एयरपोर्ट संचालन से पहले सुरक्षा तैयारियां पूरी करने पर जोर

जेवर स्थित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर निर्माण कार्य तेजी से जारी है और निकट भविष्य में हवाई सेवाएं शुरू होने की संभावना है। ऐसे में- यात्रियों, एयरपोर्ट स्टाफ,आसपास के गांवों और औद्योगिक क्षेत्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तेज गति से पुलिस ढांचा तैयार किया जा रहा है। सरकार और पुलिस कमिश्नरेट का लक्ष्य एयरपोर्ट क्षेत्र को पूरी तरह सुरक्षित और हाई-टेक सुरक्षा व्यवस्था प्रदान करना है।

Exit mobile version