Site icon UP की बात

Agra : 21 जून को ऐतिहासिक धरोहरों में निःशुल्क प्रवेश, ताज के गुंबद के लिए टिकट जरूरी

India. Uttar Pradesh state. Agra. Taj Mahal. White marble mausoleum built by the Muslim Mughal emperor Shah Jahan in memory of his wife Mumtaz Mahal. Indian people visit the The Taj Mahal

21 जून को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए देशभर के संरक्षित स्मारकों में निःशुल्क प्रवेश की घोषणा की है। इस आदेश के तहत ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी, सिकंदरा और एत्माद्दौला जैसे प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थलों में कोई प्रवेश शुल्क नहीं लिया जाएगा। एएसआई द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, सभी पर्यटक इस दिन बिना टिकट के इन स्थलों का भ्रमण कर सकेंगे। हालांकि, ताजमहल के मुख्य गुंबद पर जाने के लिए पूर्ववत ₹200 का अतिरिक्त शुल्क लागू रहेगा।

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की अधीक्षण पुरातत्वविद ने संबंधित संरक्षण सहायकों को निर्देश दिए हैं कि 21 जून को सभी स्मारकों के टिकट काउंटर पूर्णतः बंद रखे जाएं और किसी भी आगंतुक से प्रवेश शुल्क नहीं लिया जाए। ताजमहल में स्टेप टिकटिंग सिस्टम लागू है, जिसके अंतर्गत सामान्य प्रवेश निःशुल्क रहेगा, लेकिन शाहजहां और मुमताज की कब्र तथा मुख्य गुंबद का भ्रमण करने वाले पर्यटकों को निर्धारित ₹200 का शुल्क देना होगा। यह सुविधा देश और विदेश से आने वाले पर्यटकों को योग दिवस पर भारतीय विरासत से जोड़ने की एक खास पहल मानी जा रही है।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एएसआई द्वारा स्मारकों पर योगासन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए स्थल चयन की प्रक्रिया जारी है और जल्द ही ताजमहल या अन्य प्रमुख स्मारकों में सामूहिक योग सत्र आयोजित किए जाने की संभावना है। इस पहल का उद्देश्य ऐतिहासिक धरोहरों को स्वास्थ्य और संस्कृति के संगम के रूप में प्रस्तुत करना है। सरकार की यह कोशिश है कि योग और भारतीय परंपरा को वैश्विक स्तर पर और अधिक पहचान दिलाई जाए, साथ ही आम नागरिकों को अपने इतिहास और धरोहरों से जोड़ने के लिए ऐसे आयोजनों को प्रोत्साहित किया जाए।

 

Exit mobile version