Site icon UP की बात

Noida: नोएडा में लावारिस कुत्तों की संख्या का होगा सर्वे

नोएडा प्राधिकरण शहर में लावारिस कुत्तों की बढ़ती संख्या को नियंत्रित करने और उन्हें सार्वजनिक स्थानों से हटाने की दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रहा है। उच्चतम न्यायालय के हालिया आदेश के बाद अब पूरे शहर में स्ट्रे डॉग्स का विस्तृत सर्वे कराया जाएगा, ताकि उनकी वास्तविक संख्या तय की जा सके। इस कार्य के लिए चार एजेंसियों का चयन टेंडर के माध्यम से किया जाएगा।

सार्वजनिक स्थानों से हटेंगे कुत्ते

सुप्रीम कोर्ट ने स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, बस अड्डे और अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों से लावारिस कुत्तों को हटाने के निर्देश दिए हैं। इसी के बाद नोएडा प्राधिकरण ने शहर में प्रमुख स्थानों की सूची तैयार की है, जिनमें शामिल हैं—

इन इलाकों से कुत्तों को सुरक्षित रूप से हटाकर शेल्टर होम भेजा जाएगा।

पूरे शहर का सर्वे करेगी 4 एजेंसियां

प्राधिकरण द्वारा चयनित 4 एजेंसियां- गांवों से, सेक्टरों से और प्रमुख सार्वजनिक स्थानों से लावारिस कुत्तों की सटीक संख्या, उनकी प्रवृत्ति, और स्थिति पर विस्तृत रिपोर्ट देंगी। इससे प्राधिकरण को कुत्तों को शेल्टर होम ले जाने में आसानी होगी और एक सही डेटाबेस भी तैयार हो जाएगा।

हिंसक प्रवृत्ति वाले कुत्तों की पहचान भी होगी

सर्वे के दौरान: हिंसक या आक्रामक प्रवृत्ति वाले कुत्तों की अलग से जानकारी जुटाई जाएगी। ऐसी रिपोर्ट मिलने के बाद प्राधिकरण की टीमें उन्हें पकड़कर शेल्टर होम में शिफ्ट करेंगी।

दो बड़े शेल्टर होम का संचालन भी करेंगी एजेंसियां

सर्वे कराने वाली यही एजेंसियां आगे चलकर बन रहे दो बड़े शेल्टरों का संचालन भी संभालेंगी। शेल्टरों में- एंटी रैबीज वैक्सिनेशन, नसबंदी, चिकित्सा सुविधा जैसी सेवाएं उपलब्ध होंगी।

नोएडा प्राधिकरण करेगा जल्द टेंडर जारी

अधिकारियों के अनुसार- एजेंसियों का चयन ओपन टेंडर के जरिए किया जाएगा। चयनित एजेंसियों को निर्धारित क्षेत्रों में सर्वे का काम तुरंत शुरू करना होगा।

Exit mobile version