Site icon UP की बात

‘UP की बात’ की खबर का हुआ असर, अवैध कालोनियों पर चला प्राधिकरण का बुलडोजर

मथुराः मथुरा में ‘UP की बात’ की खबर का असर हुआ है। खबर प्रसारित होने के बाद मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण ने बड़ी कार्रवाई की है। जिसमें कालोनियों को अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलवाकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। दरअसल सुनील अग्रवाल पुत्र राधेश्याम अग्रवाल द्वारा शिवबला नाथ ट्रस्ट की भूमि पर अवैध तरीके से कालोनी का निर्माण किया जा रहा था। इतना ही नहीं इस मामले को कवरेज करते समय जब हमने मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता से अवैध कालोनियों के संबंध में बात करनी चाही तो उन्होंने अभद्र व्यवहार किया था।

इसके बाद ‘UP की बात’ लगातार इस खबर को प्रमुखता से दिखा रहा था। इस खबर को दिखाने के बाद मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण ने मामले को गंभीरता से संज्ञान में लिया। और शिव बला नाथ ट्रस्ट की भूमि पर अवैध तरीके से कालोनी के निर्माण को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया। खबर के मुताबिक आरोपी सुनील अग्रवाल, विकास प्राधिकरण द्वारा बिना नक्शा पास कराए ही कालोनियों का निर्माण करवा रहा था। जिसके चलते विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। ध्वस्तीकरण की इस कार्रवाई के दौरान एसडीएम नीतू रानी, विकास प्राधिकरण के अवर अभियंता विमल कोहली समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

Exit mobile version